घर बैठे इन्टरनेट पर मिलेगी कुंभ की जानकारी
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश की प्रयाग नगरी इलाहाबाद में आयोजित होने वाले
कुम्भ को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन एक ऐसी वेबसाइट
तैयार करने में जुटा हुआ है,
जिस पर विदेशों में बैठे श्रद्धालुओं
और पर्यटकों
को कुम्भ की हर खबर घर बैठे ऑनलाइन ही मिल जाएगी.
कुम्भ से पहले, बाद में और उसके दौरान मेले में होने वाली
गतिविधियों को देश और विदेश में बैठे श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए यह वेबसाइट तैयार
की जा रही ही है. इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को हर खबर उन्हें
घर बैठे ही मिल जाएगी. इस वेबसाइट के तहत कुम्भ में आने से पहले ही
इलाहाबाद के होटलों, रेलगाड़ियों
एवं बसों के बारे में जानकारी मिल सकती है. इसके अलावा इलाहाबाद के कौन सा पर्यटन स्थल कहां है और
उसकी क्या खासियत है, इस तरह
की तमाम
सूचनाएं लोगों तक आसानी से पहुंच जाएंगी. मेला आयुक्त देवेश चतुर्वेदी ने कहा
कि वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. जल्द ही यह
व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. चतुर्वेदी कहते हैं कि इस वेबसाइट का खास मकसद है मेले
के दौरान लोगों को हर छोटी-बड़ी जानकारी घर बैठे मुहैया कराना. कुम्भ को
लेकर रोज नए-नए फैसले लिए जा रहे हैं. गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए
आए दिन कोई न कोई आदेश जारी हो रहा है. मेले के दौरान लिए जाने वाला
नावों का किराया तय किया जा रहा है. ऐसी तमाम जानकारियां लोगों को आराम से मिल
जाएंगी और इससे लोगों की परेशानियां भी कम हो जाएंगी. वेबसाइट को
खासतौर पर विदेशी पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है,
ताकि उन्हें भटकना न पड़े
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें