यूपी में कभी भी भड़क सकते हैं सांप्रदायिक दंगे: आईबी
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiYQkl_F6a0HupD3k9fFmNU8ohjaCE3BJu2-oBdk8Ileu8qZuRxI0HGXIqVLSldPtCEipHurkGenpu4wvsnK6ekEQaw_u4o-0BOUKzmxzcd-njXRewJJMSGKKyhTiepN7cO0gWizYDByJM/s1600/Lucknow.jpg)
पिछले 6 महीनों में कई
मौकों पर छोटे-मोटे झगड़ों ने देखते ही देखते सांप्रदायिक हिंसा का रंग ले
लिया। बरेली और प्रतापगढ़ में ऐसा 2 बार हुआ, जबकि मथुरा में भी एक बार
हालात बेकाबू होते नजर आए। 17 अगस्त को लखनऊ और इलाहाबाद में भी असम और
म्यांमार में मुस्लिमों पर कथित अत्याचार के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए
थे।
इन सभी घटनाओं की जांच करते
हुए पुलिस ने पाया है कि ये घटनाएं प्री-प्लान्ड थीं। कई मौकों पर यह भी
देखा गया कि दो समुदायों पर फूट डालने के लिए लोकल इश्यूज को साजिश के तहत
बेवजह हवा दी गई। सूत्रों का कहना है कि आईबी ने इन घटनाओं के पीछे
राजनीतिक साजिश होने की संभावनाओं को भी खारिज नहीं किया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें