साउथ कोरिया के साइ ने बनाया दुनिया को दीवाना
साउथ कोरियन सिंगर साई |
कोलावेरी-डी की तरह 'गंगनम
स्टाइल' नाम का कोरियन रैप गाना इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए है।
कोरिया के पॉप सिंगर साइ (PSY) के रैप सॉन्ग का हर कोई दीवाना हुआ जा रहा
है। इस रैप सॉन्ग में साइ का बेतरतीब डांस लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
यू-ट्यूब पर 30 करोड़ से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।यह गाना इस साल जुलाई में
रिलीज हुआ। इसके बाद तो यह 'गंगनम स्टाइल' ऑनलाइन पर हिट हो गया। खास बात
यह है कि कोरयाई भाषा समझ में न आने के बाद भी यूरोपीय देशों में यह गाना
खूब हिट है। दरअसल लोग गाने
को बोल से ज्यादा बिना सिर-पैर के डांस पर फिदा
हैं।
साइ साउथ कोरिया के 34 के
साल के जाने-माने पॉप स्टार हैं। वह आधा दर्जन ऐल्बम निकाल चुके हैं। उनका
असली नाम पार्क जेए सैंग है। गंगनम स्टाइल के जरिए साइ ने सोल के अमीर
इलाके गंगनम पर तंज कसा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें