भारत में बनेगा दुनिया का सबसे तेज ‘सुपर कम्प्यूटर’
साल 2017 में भारत में होगा ‘सूपर कम्प्यूटर’ जिसकी रफ्तार विश्व के सबसे तेज कम्प्यूटर से 61 फीसदी ज्यादा होगी। भारत सरकार ने इसका खाका तैयार कर लिया है और 2017 तक इस के तैयार होने की पूरी संभावना है।
दूरसंचार और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री कप्पिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री को एक पत्र में इस कम्प्यूटर की वृस्तत जानकारी के बारे में अवगत कराया। पेंटाफ्लोप और एक्साफ्लोप रेंज के इन कम्प्यूटर को निर्मित करने में पांच साल का समय लगेगा। पेंटाफ्लोप कम्प्यूटर की कंपयुटिंग स्पीड मापने का एक मानक होता है । सरल भाषा में बोलें तो एक्साफ्लोप की रफ्तार पेंटाफ्लोप से हज़ार गुना ज्यादा होती है। एक उच्च अधिकारी को दिए गए एक बयान के मुताबिक सी-डेक ने एक प्रस्ताव रखा है जिसमें सूपर कम्प्यूटर पर 4,700 करोड़ रूपए का व्यय बताया गया है। आज की तारीख में दुनिया का सबसे तेज कंपयूटर सीक्वीया है जिसकी कंप्यूटिंग स्पीड 61.32 पेंटाफ्लोप होगी जो 7.8 लाख हाई-एंड लैपटॉप की कंपयूटिंग स्पीड के बराबर है। लेकिन अगर भारत सरकार इस कम्प्यूटर के निर्माण की मंजूरी दे देती है तो भारत में दुनिया का सबसे तेज कम्प्यूटर होगा जिसकी कंप्युटिंग स्पीड सीक्वीया से 61 फीसदी ज्यादा होगी । फिलहाल कंपयुटिंग स्पीड के पैमाने पर भारत का सूपर कम्प्यूटर 58 वें पायदान पर है।
दूरसंचार और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री कप्पिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री को एक पत्र में इस कम्प्यूटर की वृस्तत जानकारी के बारे में अवगत कराया। पेंटाफ्लोप और एक्साफ्लोप रेंज के इन कम्प्यूटर को निर्मित करने में पांच साल का समय लगेगा। पेंटाफ्लोप कम्प्यूटर की कंपयुटिंग स्पीड मापने का एक मानक होता है । सरल भाषा में बोलें तो एक्साफ्लोप की रफ्तार पेंटाफ्लोप से हज़ार गुना ज्यादा होती है। एक उच्च अधिकारी को दिए गए एक बयान के मुताबिक सी-डेक ने एक प्रस्ताव रखा है जिसमें सूपर कम्प्यूटर पर 4,700 करोड़ रूपए का व्यय बताया गया है। आज की तारीख में दुनिया का सबसे तेज कंपयूटर सीक्वीया है जिसकी कंप्यूटिंग स्पीड 61.32 पेंटाफ्लोप होगी जो 7.8 लाख हाई-एंड लैपटॉप की कंपयूटिंग स्पीड के बराबर है। लेकिन अगर भारत सरकार इस कम्प्यूटर के निर्माण की मंजूरी दे देती है तो भारत में दुनिया का सबसे तेज कम्प्यूटर होगा जिसकी कंप्युटिंग स्पीड सीक्वीया से 61 फीसदी ज्यादा होगी । फिलहाल कंपयुटिंग स्पीड के पैमाने पर भारत का सूपर कम्प्यूटर 58 वें पायदान पर है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें