विधायक के पीए की भांजी MLA हॉस्टल में पंखे से लटकी
मुंबई। शनिवार रात मुंबई के नरीमन प्वाइंट इलाके में मौजूद एमएलए हॉस्टल में सनसनी फैल गई। विधायकों के लिए बने हॉस्टल के एक कमरे में एक 27 साल की लड़की की लाश पंखे से लटकी मिली। वो कमरा एनसीपी विधायक बबनदादा शिंदे का है।
पुलिस के मुताबिक लड़की का नाम रुपाली आंध्रे है और वो विधायक बबनदादा शिंदे के पीए दिलीप लायगुंडे की भांजी थी। दिलीप ने पुलिस को जो बयान दिया है कि उसके मुताबिक रुपाली एमए बीएड थी और वो नौकरी की तलाश में उनके साथ 14 सितंबर को मुंबई आई थी। दोनों एमएलए हॉस्टल में ठहरे हुए थे।
पुलिस के मुताबिक लड़की का नाम रुपाली आंध्रे है और वो विधायक बबनदादा शिंदे के पीए दिलीप लायगुंडे की भांजी थी। दिलीप ने पुलिस को जो बयान दिया है कि उसके मुताबिक रुपाली एमए बीएड थी और वो नौकरी की तलाश में उनके साथ 14 सितंबर को मुंबई आई थी। दोनों एमएलए हॉस्टल में ठहरे हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें