15 महीनों के बाद सेंसेक्स 19000,बाजार में लौटी रौनक
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjhA6-iBXadTVJ03tET5b_PuhIBIHHN2SX2gJFfSN6zP7twd5QpEQUiMc1i0OXSmQUrL3In3DcWJI6SdCfCsOXPCdrekKz3ZO0uXu0o1ksXrfq-K_0Qzf4j28nhtSznH_-61Z2Dl5ZMtQw/s200/Bombay-Stock-Markets-Sensex.jpg)
बीएसई
का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 216.50 अंक यानि 1.15 फीसदी की
मजबूती के साथ 19,086 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जुलाई 2011 के बाद
पहली बार सेंसेक्स 19,000 के पार पहुंचने में कामयाब हुआ है। वहीं एनएसई का
50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 59.50 अंक यानि 1 फीसदी की उछाल के
साथ 5,791 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय
बाजारों की बात करें तो बुधवार को अमेरिकी बाजारों में 0.5 फीसदी तक
मजबूती देखने को मिली। वहीं फिलहाल एशियाई बाजारों में 0.5-1 फीसदी की उछाल
नजर आ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें