‘आशिकी 2’ का खुमार गोवा में छाया
मुम्बई। फिल्म निर्देशक मोहित सूरी इस वक्त अपनी आनेवाली
फिल्म 'आशिकी 2' की शूटिंग के लिए गोवा में हैं। उनका कहना है कि फिल्म की
शूटिंग लगातार दिसम्बर तक चलेगी। सूरी ने आईएएनएस को बताया, "केपटाउन में
फिल्म का थोड़ा हिस्सा फिल्माने के बाद हम इस वक्त गोवा में शूटिंग कर रहे
हैं। मोहित ने कहा, 'शूटिंग दिसम्बर तक बिना रुके चलती रहेगी। मुझे लगता है कि हमारा अगला पड़ाव मुम्बई होगा।" उन्होंने
कहा, "हमने इस वर्ष के अंत तक फिल्म पूरी करने की योजना बनाई है। हमारी
योजना फिल्म को 2013 की शुरुआत में प्रदर्शित करने की है।" मुकेश और महेश भट्ट के निर्माण में बन रही 'आशिकी 2' में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सूरी
ने उन रपटों का भी खंडन किया है, जिनमें 'आशिकी 2' को वर्ष 1990 में आई
'आशिकी' का सिक्वेल बताया जा रहा है। उन्होंने कहा, "यह एक नई कहानी है।
दोनों फिल्मों में प्रेम कहानी और संगीत की समानता है। फिल्म में सात या आठ
गाने है। यह एक संगीतमय फिल्म है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें