BJP: केजरीवाल के आंदोलन के पीछे विदेशी हाथ
नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी पर खुलासे के बाद
पार्टी ने अपने मुखपत्र में अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है।
बीजेपी ने मुखपत्र कमलसंदेश में केजरीवाल के आंदोलन के पीछे विदेशी हाथ
होने के संगीन आरोप लगाए हैं और सरकार से इसकी जांच कराने की मांग की है।
अरविंद केजरीवाल को कमलसंदेश में अन्ना आंदोलन का ब्लैकमेलर तक करार दिया
गया है। एक
के बाद नेताओं पर आरोप लगा रहे अरविंद केजरीवाल बीजेपी के निशाने पर आ गए
हैं। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी पर केजरीवाल के खुलासे के बाद बीजेपी ने
उन पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी ने अपने मुखपत्र कमल संदेश के संपादकीय
लेख में आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल की टीम लोकतंत्र के प्रति
अविश्वास पैदा करने की साजिश में जुटी है। केंद्र सरकार को इस आशय की गंभीर
छानबीन करनी चाहिए। केजरीवाल का खेल करेंसी का हो सकता है। अब जानना ये है
कि ये करेंसी भारत की है या फिर भारत को कमजोर करने वाली शक्तियों की।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें