हत्या कर झाडि़यों में फेंकी युवती की लाश
सारनाथ। सारनाथ थाना क्षेत्र के रसूलगढ़ गार्डर पुल
के समीप रविवार की सुबह झाडि़यों में लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवती का शव
मिलने से सनसनी फैल गई। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के
दौरान डाक्टर से एक अंग सुरक्षित रखने का अनुरोध किया है ताकि जरूरत पड़ने
पर डीएनए टेस्ट हो सके। इस मामले में लोगों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की
आशंका जताई है।
रसूलगढ़ के लोग सुबह गार्डर पुल के समीप बबूल पेड़ के नीचे एक अज्ञात युवती का शव देखकर चौंक गए। युवती काली चेकदार साड़ी, काला ब्लाउज और पैर में चप्पल पहने हुई थी। उसके कान में बाली, नाक में कील, गले में गुडि़या का माला और ताबीज सुरक्षित थी। युवती के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। छह दांत टूट गए थे और जबड़ा भी टूटा हुआ था। शरीर पर खरोंच के निशान थे। बाएं हाथ पर फूल और दाहिने हाथ पर गोदने से रानी गोदा गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें