फिलहाल नहीं बढ़ेंगे डीजल, गैस के दाम
फिलहाल डीजल और रसोई गैस के दाम में और बढ़ोतरी नहीं होगी। सरकार ने ये साफ
कर दिया है। पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी से जब ये पूछा गया कि तेल
कंपनियों को इस साल होने वाले 167,000 करोड़ रुपये के घाटे को देखते हुए
क्या भाव में और बढ़ोतरी हो सकती है। इस पर उनका कहना था कि वे इतनी साहसी
नहीं है।
सरकार ने पिछले महीने डीजल को करीब 5.5 रुपये महंगा कर दिया था। जबकि सब्सिडाइज्ड सिलेंडरों की संख्या साल में केवल 6 तय कर दी थी। इस बढ़ोतरी के बावजूद तेल कंपनियों को इस साल पिछले साल से ज्यादा घाटा होगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें