जैसलमेरः सुरंग बनाकर बैंक से डेढ़ करोड़ ले उड़े चोर
जैसलमेर। राजस्थान के सीमांत जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में सुरंग बनाकर चोरों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए चोरी कर लिए।
पुलिस के अनुसार बैंक के पिछवाड़े की दीवार से सुरंग बनाकर चोर बैंक में घुसे। सुरंग बनाने के लिए लोहे काटने की ब्लेड, पत्थर एवं सीमेंट काटने का कटर तथा कपड़े सुरंग से बरामद किए गए।
बैंक की सुरक्षा में दो सुरक्षा गार्डों की तैनाती के बावजूद 15 फुट गहरी, पचास फुट लम्बी एवं ढाई फुट चौड़ी सुरंग बनाते समय किसी को भनक तक नहीं लगी। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी अंधरे के कारण चोरों की तस्वीर नहीं आई।
पुलिस के अनुसार बैंक के पिछवाड़े की दीवार से सुरंग बनाकर चोर बैंक में घुसे। सुरंग बनाने के लिए लोहे काटने की ब्लेड, पत्थर एवं सीमेंट काटने का कटर तथा कपड़े सुरंग से बरामद किए गए।
बैंक की सुरक्षा में दो सुरक्षा गार्डों की तैनाती के बावजूद 15 फुट गहरी, पचास फुट लम्बी एवं ढाई फुट चौड़ी सुरंग बनाते समय किसी को भनक तक नहीं लगी। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी अंधरे के कारण चोरों की तस्वीर नहीं आई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें