एक अरब के आंकड़े पर पंहुचा फेसबुक
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के यूसर्ज की संख्या एक अरब के पार पहुंच
गई है। दुनिया को ग्लोबल से लोकल बनाने वाली सोशल नेटवर्किंग के संसार में
यह नया मील का पत्थर है। फेसबुक के इस मुकाम तक पहुंचने का सीधा अर्थ है कि
दुनिया का हर सातवां व्यक्ति आज फेसबुक पर मौजूद है। फेसबुक के सह-संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘आज
सुबह फेसबुक पर एक अरब एक्टिव (सक्रिय) यूजर्स थे।’ सीएनएन के अनुसार
फेसबुक की इस उपलब्धि के मायने साफ हैं कि दुनिया में हर सात में से एक
व्यक्ति फेसबुक का सदस्य है। आज दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में यह
वेबसाइट मौजूद है।
कैलीफोर्निया स्थित इस कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार फेसबुक अब तक 1.13 हजार अरब से ज्यादा ‘लाइक’ हो चुके हैं। ‘लाइक’ का विकल्प फेसबुक पर 2009 में शुरू हुआ था। फेसबुक पर अब तक 219 खरब से ज्यादा फोटो डाले जा चुके हैं और 17 खरब जगहों से इस पर ‘चैक-इन’ किया गया है। उल्लेखनीय है कि फेसबुक की शुरुआत 2004 में हुई थी और छह वर्ष में इसके यूजर्स की संख्या 50 करोड़ पहुंची थी। लेकिन बीते मात्र दो वर्षों में ही इनकी कुल संख्या ने एक अरब का आंकड़ा छू लिया। इनमें से साढ़े चार करोड़ यूजर्स इस साल जून से जुड़े हैं।फेसबुक के अनुसार, सोशल नेटवर्किंग साइट ने एक अरब यूजर्स बनाने का आंकड़ा 14 सितंबर को 12.45 बजे छू लिया था। साइट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार फेसबुक के करीब 60 करोड़ मोबाइल यूजर हैं। जबकि फेसबुक इस्तेमाल करने वालों की औसत आयु 22 वर्ष है।
कैलीफोर्निया स्थित इस कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार फेसबुक अब तक 1.13 हजार अरब से ज्यादा ‘लाइक’ हो चुके हैं। ‘लाइक’ का विकल्प फेसबुक पर 2009 में शुरू हुआ था। फेसबुक पर अब तक 219 खरब से ज्यादा फोटो डाले जा चुके हैं और 17 खरब जगहों से इस पर ‘चैक-इन’ किया गया है। उल्लेखनीय है कि फेसबुक की शुरुआत 2004 में हुई थी और छह वर्ष में इसके यूजर्स की संख्या 50 करोड़ पहुंची थी। लेकिन बीते मात्र दो वर्षों में ही इनकी कुल संख्या ने एक अरब का आंकड़ा छू लिया। इनमें से साढ़े चार करोड़ यूजर्स इस साल जून से जुड़े हैं।फेसबुक के अनुसार, सोशल नेटवर्किंग साइट ने एक अरब यूजर्स बनाने का आंकड़ा 14 सितंबर को 12.45 बजे छू लिया था। साइट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार फेसबुक के करीब 60 करोड़ मोबाइल यूजर हैं। जबकि फेसबुक इस्तेमाल करने वालों की औसत आयु 22 वर्ष है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें