मजबूत संकेतों पर तेजी से खुले बाजार
मजबूत एशियाई संकेतों से बाजारों ने 0.25 फीसदी की तेजी के साथ शुरुआत की
है। सेंसेक्स 43 अंक चढ़कर 18654 और निफ्टी 15 अंक चढ़कर 5675 पर खुले हैं।
रियल्टी, बैंक, पावर, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,
पीएसयू, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी शेयरों में 0.5-0.25 फीसदी की तेजी है।
हेल्थकेयर शेयरों में हल्की मजबूती है। आईबीएम और इंटेल के खराब
नतीजों के बाद आईटी सेक्टर पर दबाव आया है। आईटी और तकनीकी शेयरों में 0.25
फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।
मेटल शेयर सुस्त हैं। अंबुजा
सीमेंट, डीएलएफ, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, जेपी
एसोसिएट्स, रिलायंस इंफ्रा, टाटा पावर, एचसीएल टेक, पीएनबी, अल्ट्राटेक
सीमेंट, एसीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी 1.25-0.5 फीसदी मजबूत हैं। भारती
एयरटेल 1.75 फीसदी टूटा है। इंफोसिस, जिंदल स्टील, ग्रासिम, सन फार्मा,
एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, विप्रो में 0.8-0.1 फीसदी की कमजोरी है। चीन
के तीसरी तिमाही के आंकड़े कमजोर रहने से एशियाई बाजारों में मजबूती थोड़ी
कम हुई है। हालांकि, निक्केई करीब 2 फीसदी चढ़ा है। शंघाई कंपोजिट में 1
फीसदी की तेजी है। स्ट्रेट टाइम्स, हैंग सैंग और सिंगापुर निफ्टी 0.5 फीसदी
मजबूत हैं। सितंबर में घरों की बिक्री में 15 फीसदी की बढ़ोतरी
होने की वजह से बुधवार को अमेरिकी बाजारों में खरीदारी आई। लेकिन, आईबीएम
और इंटेल के खराब नतीजों के बाद बाजारों पर दबाव दिखा। डाओ जोंस और नैस्डैक
कंपोजिट सुस्ती पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें