एकता कपूर सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में

कपूर ने एक बयान में कहा, मैं इस सम्मानित पुरस्कार को पाकर गौरव महसूस कर रही हूं और मानती हूं कि
इससे महिलाओं की क्षमता और बालाजी टेलीफिल्म्स की सामग्री को मान्यता मिली
है.
सूची में रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अम्बानी, हिंदुस्तान
युनिलीवर की कार्यकारी निदेशक-एचआर लीना नायर, गोदरेज समूह की कार्यकारी
निदेशक और मुख्य ब्रांड अधिकारी तान्या दुबाश और पारले एग्रो की मुख्य
कार्यकारी अधिकारी स्कुआना चौहान सलुजा का नाम भी शामिल है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें