कानपुर: सपा जिलाध्यक्ष के बेटे की हत्या
कानपुर। रातों-रात अमीर बनने के लिए दोस्तों ने ही कुशीनगर के सपा जिलाध्यक्ष
राम अवध यादव के बेटे दीपक यादव उर्फ सोनू (21) का अपहरण कर गला रेत दिया।
उसका शव पनकी बंधे के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। वे दीपक के परिजनों से
फिरौती मांगने की कोशिश में थे, लेकिन उससे पहले ही मामला
खुल गया।
पुलिस ने तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर दीपक का शव बरामद कर लिया है। वारदात में शामिल चौथे दोस्त की तलाश की जा रही है। दीपक रूमा स्थित एक्सिस कॉलेज से बीबीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था और सोमवार से लापता था। कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज थी जिसे देर रात अपहरण, हत्या व साक्ष्य मिटाने की धारा में बदल दिया गया।
खुल गया।
पुलिस ने तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर दीपक का शव बरामद कर लिया है। वारदात में शामिल चौथे दोस्त की तलाश की जा रही है। दीपक रूमा स्थित एक्सिस कॉलेज से बीबीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था और सोमवार से लापता था। कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज थी जिसे देर रात अपहरण, हत्या व साक्ष्य मिटाने की धारा में बदल दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें