प्यार किया, शादी की और फिर मार डाला
मेरठ। जिस प्रेमी के लिए प्रेमिका ने परिवार छोड़ा और उससे शादी की, वही दहेज के
खातिर उसकी जान का दुश्मन बन गया। पति की आंखों में अपनी मौत देखकर उसने
परिजनों से बचाने की गुहार भी लगाई, लेकिन जब तक वे वहां पहुंचते पति उसे
जहर पिला चुका था। जेवरी गांव निवासी विशंभर की पुत्री सारिका (28)
ने प्रेम प्रसंग के चलते पड़ोसी प्रमोद परमाल से पांच साल पहले शादी की
थी। इसके बाद दोनों गांव छोड़कर मेरठ के कंकरखेड़ा श्रद्घापुरी सेक्टर-2
में किराये के मकान में रहने लगे।
पुलिस के अनुसार, परिजनों ने बताया कि
मंगलवार दोपहर तीन बजे सारिका ने भाई दीपक को फोन कर बताया था कि आज उसका
पति उसकी हत्या कर देगा, वह जान बचाने के लिए बाथरूम में छिपी है। यह सुनकर
परिजन श्रद्घापुरी स्थित उसके घर पहुंचे तो देखा सारिका जमीन पर पड़ी थी।
उसके मुंह से झाग निकल रहा था। परिजन सारिका को लेकर जसवंत राय अस्पताल पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोप है कि शादी के बाद से ही
प्रमोद सारिका के साथ मारपीट करने लगा था और दहेज की मांग करता था। कुछ दिन
पहले बेटी की खुशी के लिए परिजनों ने चुपके से दामाद को ढाई लाख रुपये भी
दिए थे। सारिका की मौत के बाद जब परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने थाने
पहुंचे तो एसओ ने जांच के बाद केस लिखने की बात कही। इस पर गुस्साए परिजनों
ने थाने में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। बाद में
पुलिस ने लोगों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया। सीओ कैंट
मनीषा सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस
मामले की जांच करने में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें