हल्की तेजी के साथ खुले बाजार सेंसेक्स उछला
एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बल पर भारतीय बाजार मामूली बढ़त
के साथ खुले हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी,
हेल्थकेयर और आईटी सेक्टर में खरीदारी के चलते घरेलू बाजार में हल्की बढ़त
दिख रही है। हालांकि ब्याज दरों से प्रभावित होने वाले बैंक और रियल्टी
सेक्टर में बिकवाली का दबाव साफ
नजर आ रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ-साथ
मिडकैप और स्मॉकैप शेयरों में भी दबाव बना है। शुरुआती कारोबार में
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 7.5 अंक की गिरावट के साथ
18,423 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला
प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6.5 अंक की गिरावट के साथ 5,591 के स्तर पर कारोबार
कर रहा है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात की जाए तो सैंडी
तूफान की वजह से मंगलवार को भी अमेरिकी बाजार बंद रहे। वहीं एशियाई बाजारों
में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। निक्केई, हैंग सेंग और कोस्पी
में 0.5-1.25 फीसदी की उछाल आई है। हालांकि स्ट्रेट्स टाइम्स, ताइवान
इंडेक्स, शंघाई कम्पोजिट और एसजीएक्स निफ्टी लाल निशान में नजर आ रहे हैं। घरेलू
बाजारों में कारोबार के इस दौरान बीएचईएल, एलएंडटी, जिंदल स्टील, एचयूएल,
आईसीआईसीआई बैंक, डीएलएफ, रिलायंस इंफ्रा और पीएनबी जैसे दिग्गज शेयरों में
1.5-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि डॉ रेड्डीज, टाटा मोटर्स,
विप्रो, मारुति सुजुकी, सन फार्मा और आईडीएफसी जैसे दिग्गज शेयरों में 2-1
फीसदी की उछाल आई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें