आडवाणी ने मनरेगा की तारीफों के पुल बांधे
संयुक्त राष्ट्र ।।
बीजेपी के सबसे बड़े नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने यूपीए
सरकार की फ्लैगशिप स्कीम मनरेगा की जम कर तारीफ की है। उन्होंने इसे ऐसी
स्कीम बताया जिसने ग्रामीण सशक्तीकरण में और अर्थव्यवस्था को दोबारा खड़ा
करने में मदद की। गौरतलब है कि 2005 में शुरू की गई महात्मा गांधी ग्रामीण
रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना को यूपीए सरकार अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों
में शामिल करती रही है।
आडवाणी ने कहा कि यह काम के बदले नकदी से
जुड़ी दुनिया की सबसे बड़ी योजना है और इसके अंतर्गत सालाना 100 दिन के
रोजगार के प्रावधान से 5.3 करोड़ ग्रामीण गरीब परिवारों को अपनी जरूरतें
पूरी करने में मदद मिल रही है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 67वें सत्र में 'सामाजिक विकास' विषय पर तीसरी समिति की सामान्य चर्चा में भाग लेते हुए मंगलवार को आडवाणी ने कहा, 'इस कार्यक्रम से सामाजिक विषमता को दूर करने, ग्रामीण जनता को सशक्त बनाने, ग्रामीण बुनियादी ढांचे के निर्माण और आर्थिक वृद्धि में जान डालने में मदद मिली है।'
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 67वें सत्र में 'सामाजिक विकास' विषय पर तीसरी समिति की सामान्य चर्चा में भाग लेते हुए मंगलवार को आडवाणी ने कहा, 'इस कार्यक्रम से सामाजिक विषमता को दूर करने, ग्रामीण जनता को सशक्त बनाने, ग्रामीण बुनियादी ढांचे के निर्माण और आर्थिक वृद्धि में जान डालने में मदद मिली है।'
भारतीय सांसदों के समूह के साथ आए आडवाणी महासभा के विभिन्न सत्रों में शिरकत करेंगे। उन्होंने भारत में महिलाओं और कमजोर तबकों की मदद के लिए उठाए जा रहे कदमों का उल्लेख किया। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और विकलांगों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी बताया
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें