सोनाक्षी पर भड़के सलमान,किया फिल्म से बाहर
मुंबई। खबर है कि बॉलीवुड में सोनाक्षी सिन्हा को
लाने वाले दबंग ने सोनाक्षी को अपनी फिल्म से बाहर कर दिया है। सोनाक्षी की
जगह किसी और को अपनी फिल्म में ले लिया है। सन ऑफ सरदार का गाना जैसे ही
सलमान ने देखा उन्होंने अपनी फिल्म की हीरोइन बदल दी।सलमान ने अपनी
नई फिल्म ‘किक’ से सोनाक्षी को आउट कर एंजेला जॉनसन
को ले लिया है।
सोनाक्षी की मोटी कमर का जादू ही है। जिसने सलमान को सोनाक्षी के बारे में
दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया है। ‘किक’ में सलमान एंजलीना के साथ रोमांस
करते दिखेंगे।वैसे सुनने में तो ये भी आया है कि सिर्फ मोटापे की वजह से सोनाक्षी को आउट नहीं किया गया है। दरअसल सलमान को लगता है कि दबंग-2 के बारे में सारी जानकारियों को बाहर निकालने वाली सोनाक्षी ही है। उन्होंने स्टोरी के साथ-साथ सलमान के एक्शन सीक्वेंस में बॉडी डबल के होने की खबर भी लीक कर दी थी। इसलिए सलमान उनसे थोड़े नाराज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें