क्या नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री?
सन् 2014 में होने वाले
लोकसभा चुनाव में क्या एनडीए नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री घोषित
करेगी? बिहार भाजपा के अध्यक्ष सीपी ठाकुर का तो यही मानना है कि एनडीए
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना
सकता है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राय को दरकिनार कर करते
हुए नीतीश की महत्वाकांक्षी अधिकार रैली से ठीक पहले बिहार बीजेपी के
अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने ऐसा बयान देकर एनडीए की राजनीति में तूफान खड़ा कर
दिया है। सीपी
ठाकुर ने कहा है कि अगर मोदी गुजरात चुनाव भारी बहुमत से जीतते हैं
तो वो
एनडीए के पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने ये बातें अंग्रेजी
अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कही है। ठाकुर
ने कहा कि भले ही नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर
एनडीए के कुछ घटक दल नाराज हों, लेकिन अगर वह गुजरात का चुनाव भारी मतों से
जीतते हैं तो उन्हें पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें