ओबामा के साथ हैं अमेरिकी मुस्लिम ?
वॉशिंगटन।।
अपने दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
को देश भर के मुस्लिमों का अपार समर्थन हासिल है। एक सर्वेक्षण में यह बात
सामने आई है। काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन्स (सीएआईआर) ने
सर्वेक्षण का खुलासा करते हुए बताया कि
सर्वे में शामिल 68 प्रतिशत
मुस्लिमों ने कहा कि वह ओबामा को दोबारा निर्वाचित करना चाहेंगे, जबकि केवल
सात प्रतिशत मुस्लिमों ने कहा कि वह उनके विपक्षी और रिपब्लिकन पार्टी के
उम्मीदवार मिट रोमनी के पक्ष में मतदान करेंगे। वॉशिंगटन स्थित
सीएआईआर संस्था के लिए एक निजी रिसर्च कंपनी ने यह सर्वे किया। सर्वे में
ऐसे संकेत भी मिले कि 6 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में 91
पर्सेंट रजिस्टर्ड वोटर मतदान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें