इस हफ्ते दो सदस्य होंगे घर से बेघर ‘बिग बॉस’
मुंबई। रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 6’ से इस हफ्ते दो सदस्य बेघर
होंगे। अभी तक पिछले तीन हफ्ते के दौरान एक-एक सदस्य बेघर होते आए हैं। इस
बार बेघर होने के लिए जिनका नामांकन हुआ है उनमें गुलाबी गैंग की संपत
लाल, कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी, मॉडल करिश्मा कोटक और हेयर स्टाइलिस्ट
सपना भवनानी शामिल हैं। एक सूत्र ने कहा कि सोमवार के
एपिसोड में घर
के सदस्यों को यह बताया जाएगा कि इस बार दो सदस्य बेघर होंगे। ‘बिग बॉस 6’
की शुरुआत 15 प्रतिभागियों के साथ हुई थी जिसमें से तीन अभी तक बेघर हो
चुके हैं। इनमें भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव, मार्शल आर्टिस्ट काशिफ
कुरैशी एवं अभिनेत्री सायंतनी घोष शामिल हैं। गौरतलब है कि
रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले के नेतृत्व में पांच
हजार कार्यकर्ताओं ने 25 अक्टूबर को बिग बॉस के लोनावाला स्थित घर पर पहुंच
गए थे और असीम त्रिवेदी को बेघर करने की मांग की थी। त्रिवेदी ने संविधान
और अन्य प्रतीकों के निंदात्मक कार्टून बनाए थे। इस हफ्ते घर से बेघर होने
वालों की घोषणा कलर्स चैनल पर शुक्रवार को की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें