बलात्कार से बचना है तो छोटी उम्र में कराओ शादी
चंडीगढ़। हरियाणा में गैंगरेप की ताबड़तोड़ वारदातों के बाद खाप पंचायतों ने बेतुकी मांग सरकार
के सामने रखी है। नरवाना गैंगरेप प्रकरण के बाद हरियाणा की खाप पंचायतों एवं अखिल
भारतीय जाट महासभा ने शादी की उम्र घटाने को लेकर नई बहस छेड़ दी है। सर्व
जातीय खाप पंचायतों ने इस बारे में अब महापंचायत
का ऐलान किया है।हिंदू मैरिज एक्ट में लड़के की उम्र 21 एवं लड़की की उम्र 18 है। खाप पंचायतें इसे 18 व 16 कराने की प्रस्ताव को केन्द्र तक पहुंचाने जा रही है। उनका मानना है कि ऐसा करने से रेप की घटनाओं में कमी आएगी। बकौल खाप पंचायत यह सामाजिक बुराई अश्लील साहित्य, अश्लील फिल्में, टीवी पर अश्लील कार्यक्रमों से आ रही है। हरियाणा का महिला आयोग, कानूनविद् तो इस पक्ष में नजर आए लेकिन मेंडिकल एक्सपर्ट्स इस प्रस्ताव को सिरे से नकार रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें