अरविंद केजरीवाल: मेरी नहीं जनता की होगी पार्टी

होगी क्योंकि पार्टी में आने का फैसला उनका नहीं जनता का है।
गौरतलब है कि साल 2013 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसकी सारी सीटों पर
केजरीवाल अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगे । केजरीवाल ने कहा था कि वो हर हालत में भ्रष्टाचारी शीला
दीक्षित को हरा कर रहेंगे। केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजनीतिक
पार्टी ही भ्रष्टाचार का खात्मा कर सकती है।
इससे पहले अन्ना हजारे ने भी केजरीवाल को उनके राजनीतिक कदम के लिए
बधाई देते हुए कहा था कि अन्ना औऱ अरविंद के बीच कोई मतभेद नहीं है। वो केजरीवाल के साथ
नहीं है लेकिन
उनका और केजरीवाल का मकसद एक ही है इसलिए वो केजरीवाल को उनके नये राजनैतिक सफऱ के लिए
बधाई देते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें