साइबर सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है पेन ड्राइव

सूत्रों ने जानकारी दी कि सेना मुख्यालय में संवेदनशील सेना नेटवर्क को
हैकरों के हमले से बचाने के लिए नए सिरे दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
भारतीय वायु सेना और जल सेना भी इस दिशा में उचित कदम उठाए जा रहे हैं.
वायु सेना ने हाल ही में अपने सभी कर्मियों को चेतावनी दी है कि उनके निजी
कंप्यूटर और पेन ड्राइव में किसी प्रकार का आधिकारिक डाटा नहीं होना चाहिए. सभी को अपनी तकनीकी संपत्तियों के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी.
सूत्रों ने बताया कि अगर जांच के दौरान कोई भी नियमों का उल्लंघन करते पाया
गया, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत कोर्ट मार्शल तक का
प्रावधान है. भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता विंग कमांडर गेरार्ड गालवे ने
भी इसकी पुष्टि की है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें