खुर्शीद का मांगा इस्तीफा, केजरीवाल बैठे धरने पर
नई दिल्ली. इंडिया अगेंस्ट करप्शन द्वारा कानून मंत्री
सलमान खुर्शीद पर उनकी ओर से संचालित ट्रस्ट में वित्तीय अनियमितताओं के
आरोप लगाए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उनके त्यागपत्र और उनकी
गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को विकलांग जनों के साथ यहां स्थित
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास की ओर मार्च किया. इस दौरान पुलिस ने
उन्हें जनपथ पर रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद
केजरीवाल और गोपाल
राय समर्थकों के साथ सड़क पर ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. इनकी
मांग है कि सलमान खुर्शीद को कैबिनेट से बर्खास्त किया जाए. केजरीवाल ने
सवालिया लहजे में पूछा कि क्या प्रधानमंत्री डर के छुप गए हैं? उन्होंने
मांग की कि पीएम को समलान खर्शीद को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए. आरोपों
के घेरे में आए प्रशांत भूषण पर किए गए सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा
कि उनकी भी जांच हो और अगर वह दोषी हों तो उन्हें जेल भेजा जाए.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें