Breaking News

किंगफिशर को डीजीसीए ने भेजा नोटिस

किंगफिशर एयरलाइंस पर अब ताला लगने की अटकले तेज़ हो रही हैं। सोमवार को किंगफिशर की सभी फ्लाइट्स रद्द हो जाने के कारण नगर विमानन के महानिदेशक ने किंगफिशर एयरलाइंस के कार्यपालक अधिकारी को एक सम्मन भेजा है। 
फ्लाइट्स रद्द होने के कारण पायलट और इंजीनियर्स की हड़ताल माना जा रहा है। लंबे समय से तनख्वाह ना मिलने के कारण किंगफिशर एरलाइंस के पायलट हड़ताल पर चले गये है।


सूत्रो के मुताबिक वित्तीय संकट से जूझ रही किंगफिशर एरलाइन्स पर ताला डालने का फ़ैसला उड्डयन मंत्रालय किसी भी पल ले सकता है।

किंगफिशर के प्रवक्ता प्रकाश मीरपुरी ने कहा है कि एरलाइन्स कर्मचारियों की हड़ताल पर देखते हुए फ्लाइट्स रद्द की गयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं