बंधक बनाकर NRI लड़की से गैंगरेप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भारतीय मूल की
एक विदेशी युवती को बंधक बनाकर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार
एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया। राजू नाम के टैक्सी चालक को
सहारनपुर जिले के देवबंद तहसील अंतर्गत तल्हेड़ी बुजुर्ग गांव से गिरफ्तार
किया गया। पीड़ित युवती को यहीं कैद रखकर राजू दो साथियों के साथ मिलकर
उसका बलात्कार कर रहा था। युवती किसी तरह कैद से निकलकर पुलिस के पास
पहुंची और अपनी दास्तां सुनाई। लंदन के साउथेम्पटन में रहने वाली 21
साल की युवती ने पुलिस को बताया कि वह 10 अक्टूबर को लंदन से चली थी।
मुम्बई होते हुए वह 15 अक्टूबर को दिल्ली पहुंची। वहां उसके टैक्सी चालक ने
उसके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया और उसे तल्हेड़ी
बुजुर्ग गांव लाकर एक कमरे में बंद कर दिया। सहारनपुर के पुलिस
अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि मुकदमा दर्ज
करके पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। सभी तथ्यों की गहन छानबीन की जा
रही है। उन्होंने कहा कि टैक्सी चालक राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उसके साथियों की तलाश जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें