पहले दिन छापे 15 करोड़ आमिर की ‘तलाश’
मुम्बई।आमिर खान की फिल्म ‘तलाश’ रिलीज के पहले दिन ही कई रिकॉर्ड तोड़ते दिख
रही है। शहरों में फिल्म को देखने भारी मात्रा में लोग उमड़ रहे हैं। इस
फिल्म के लिए मल्टीप्लेक्स में दर्शकों की भीड़ देखी गई, हालांकि सिंगल
स्क्रीन वाले सिनेमाहॉल फिल्म का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। खबरें हैं
कि फिल्म ‘तलाश’ ने पहले ही दिन करीब 15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
मल्टीप्लेक्स
के मालिकों ने पांच दिन पहले से यानी 25 नवंबर से ही तलाश की अडवांस
बुकिंग शुरू कर दी थी। बॉलीवुड के इतिहास की अब तक की सबसे कमाऊदार फिल्म
‘थ्री इडियट्स’ के 2 साल, 11 महीने बाद आमिर खान फिल्म ‘तलाश’ के साथ लीड
रोल में फिर लौटे हैं। 25 दिसम्बर 2009 को रिलीज हुई आमिर की फिल्म ‘थ्री
इडियट्स’ ने 210 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। यह एक ऐसा रिकॉर्ड
है, जो अब तक टूट नहीं सका है। अब तलाश की शानदार ओपनिंग को देखते हुए सवाल
यह उठने लगा है कि बॉलीवुड के इतिहास की अब तक की सबसे कमाऊदार फिल्म
‘थ्री इडियट्स’ (कमाई 210 करोड़ से ज्यादा) का रिकॉर्ड क्या खुद आमिर ही
तोड़नेवाले हैं?
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें