टाटा ने लांच किया1.72 करोड़ की कार
गुड़गांव। टाटा के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ने
देश के बाजार में शुक्रवार को एक करोड़ 72 लाख रुपये (दिल्ली शोरूम की
कीमत) की एसयूवी 'रेंज रोवर' लॉन्च की। इसकी कीमत एक करोड़ 90 लाख रुपये
तक है। नई रेंज रोवर की बॉडी एल्यूमिनियम की बनी है। कंपनी की तरफ से दावा
किया
गया है कि यह सबसे हल्की एसयूवी है। यह कार पेट्रोल और डीजल, दोनों
ही वर्जन में उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि वह बीएमडब्ल्यू की X 1 और
ऑडी की Q 3 को टक्कर देने के लिए छोटी लग्जरी एसयूवी कारें भी भारत में
लॉन्च करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें