पेरिस मास्टर्स फेरर अतिम-4 में
पेरिस। विश्व के पांचवीं वरीयता प्राप्त स्पेनिश टेनिस
खिलाड़ी डेविड फेरर जीत के क्रम को बरकरार रखते हुए पेशेवर टेनिस संघ
(एटीपी) पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए हैं जहां
उनकी भिड़ंत फ्रांस के माइकल लोड्रा से होगी.एटीपी के मुताबिक, शुक्रवार
को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फेरर ने
फ्रांस के जो-विल्फ्रेड सोंगा को 6-2, 7-5 से पराजित किया. उधर, लोड्रा ने
अमेरिका के सैम क्वेरी को 7-6(4), 6-3 से शिकस्त दी.
दूसरा सेमीफाइनल
मुकाबला पोलैंड के जर्जी जानोविक और जाइल्स सिमोन के बीच होगा. जानोविक ने
सर्बिया के जांको टिप्सारेविच को हराया जबकि सिमोन ने चेक गणराज्य के टॉमस
बर्डिच को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें