एप्पल आईफोन-5 भारतीय बाजारों में छाए
मुंबई। पूरी तरह से ग्लास और एल्युमिनियम से बने होने की
वजह से आईफोन-5 बेहद हल्का और पतला है.यह आईफोन-4 के मुकाबले 20 फीसदी
हल्का है. इसकी कीमत आईफोन 4एस के बराबर ही रखी गई है. 16जीबी का आईफोन-5
अमेरिका में 199 डॉलर में उपलब्ध
होगा.यह आईफोन-4 के मुकाबले 20 फीसदी
हल्का है. इसकी कीमत आईफोन 4एस के बराबर ही रखी गई है. 16जीबी का आईफोन-5
अमेरिका में 199 डॉलर में उपलब्ध होगा.इसमें कई सारे फीचर्स डाले गए हैं.
पहले के आईफोन के मुकाबले हर चीज को कॉम्पैक्ट करने की कोशिश की गई
है.एप्पल आईफोन-5 भारतीय बाजारों में आज से आ रहा है. 16 जीबी वाले आईफोन-5
मॉडल की कीमत 45,000 से 48,000 रुपये, 32 जीबी वाले मॉडल की 51,000 से
53,000 रुपये और 64 जीबी वाले मॉडल की कीमत 58,000 से 61,000 रुपये के बीच
होसकती है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें