गैंगरेप का आरोप लगने पर दो युवकों ने की खुदकुशी
रोहतक। एक महिला ने बुधवार को पांच युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया, जिसके
बाद शुक्रवार सुबह दो आरोपियों के शव पड़ोस के गांव के पास रेलवे ट्रैक पर
पड़े मिले। आरोपियों के घरवालों का कहना है कि गैंगरेप के झूठे आरोप से आहत
होकर दोनों युवकों ने खुदकुशी कर ली। मामला हरियाणा में रोहतक जिले
के
अजायब गांव का है। शुक्रवार सुबह रेलवे पुलिस को सूचना मिली
कि गांव कन्हैली के पास रेलवे ट्रेक पर दो युवकों के शव पड़े हैं। रेलवे
पुलिस ने मृतकों की जेब से मिले फोन से संपर्क कर उनकी शिनाख्त की। सूचना
मिलने पर युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। रेलवे पुलिस ने दोनों शवों को
पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। महम पुलिस ने गुरुवार देर
रात शिकायतकर्ता महिला का मेडिकल कराने के बाद उक्त दोनों युवकों को नामजद
करते हुए पांच युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया था। महिला की
मेडिकल रिपोर्ट अभी नहीं आई है। मृतक युवक गांव अजायब के साधारण परिवारों
के थे और गांव में ही रहकर खेतीबाड़ी करते थे। दोनों युवकों के शव मिलने के
बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें