अखबार के विज्ञापन से चलता है सेक्स रैकेट
मुम्बई।बुधवार रात मुम्बई देर रात एक सनसनीखेज़ खुलासे में मुंबई पुलिस की
समाजसेवा शाखा ने नवागाड़ा में एक सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ कर दिया। यह
पूरा रैकेट अखबार में अपने विज्ञापन देकर ग्राहकों को दिन और रात के लिए
लड़कियां होने की जानकारी देता है। एक आदर्श इस्कोर्ट विज्ञापन की
तरह इस रैकेट ने भी दावा किया था कि ग्राहक की जरुरत के मुताबिक उनके पास ए
टू जेड यानि हर किस्म
की लड़कियां मिलेंगी। मुंबई पुलिस ने एक अखबार में ए
टू जैड ब्यूटीफुल गर्ल्स नाम से एक विज्ञापन देखा था। इसी विजापन के जरिए
मुंम्बई पुलिस की समाजसेवा शाखा ने रैकेट को पर्दाफाश करने के लिए जाल
बिछाया। देह व्यापार पर शिकंजा कसने के अपने एजेंडे के तहत पुलिस ने अपने
एक आदमी को फर्जी ग्राहक बनाया। उस फर्जी ग्राहक ने अखबार में छपे विज्ञापन
पर दिए नंबर पर कॉल किया। कॉल करने पर किसी रजनीश कुमार नाम के शख्स ने
फोन उठाया। रजनीश ने पुलिस के भेजे फर्जी ग्राहक से दो हजार रुपए मांगे। दोनों
के बीच सौदा तय होने के बाद रजनीश उस फर्जी ग्राहक को मुंबई के रिहायशी
इलाके गैलेक्सी पैलेस के बंगला नंबर 48 में ले गया। जहां पर पहले से ही कई
लड़कियां मौजूद थी। हवा का रुख देखकर फर्जी ग्राहक को रैकेट को धर दबोचने
का यह सही मौका लगा। फर्जी ग्राहक ने मौका देखते ही पुलिस को इशारा कर
दिया। उसका इशारा मिलने के बाद पुलिस ने वहां पर छापा मार दिया ।एकाएक
पुलिस को देखकर घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गए । दलाल को समझते देर न लगी कि
ग्राहक नहीं मुखबिर बन कर किसी ने उन्हें पकड़ने का प्लान बनाया है। भागने
की थोड़ी बहुत कोशिश भी भारी तादाद में मौजूद पुलिस कर्मियों के सामने
बेकार साबित हुई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें