सख्ती से रोका जाए अवैध खनन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार
को कहा कि प्रदेश में अवैध खनन सख्ती से रोका जाए और खनन माफियाओं के
खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बुधवार को जारी
बयान में मुख्यमंत्री ने खनन माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश
देते हुए कहा कि अवैध खनन में शामिल
लोगों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं
जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि अवैध खनन सख्ती से रोका जाए। मुख्यमंत्री
ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें