मोदी ने मुस्लिमों को नहीं दिया टिकट
अहमदाबाद। गुजरात
विधानसभा चुनावों के 182 सीटों के लिए भाजपा ने 181 सीटों के उम्मीदवारों
के नामों की घोषणा कर दी लेकिन एक भी मुस्लिम चेहरे को उसने टिकट नहीं
दिया, हालांकि चुनाव से पहले सद्भावना यात्रा पर निकले मोदी के प्रयास दिख
रहे थे कि वो मुस्लिम वोटरों को अपनी ओर करने के लिए मुस्लिम
उम्मीदवारों
को उतारेंगे लेकिन अपनी जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में उन्होंने एक भी
मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है। जब बीजेपी से इस बारे में पूछा गया
तो उसने हैरत अंगेज जवाब दिया कि वो मजहब और जाति के नाम पर टिकट नहीं
बांटती हैं। जो उम्मीदवार बनाया गया है उसने गुजरात के लिए बहुत बढिया काम
किया है इसलिए टिकट दिया गया है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले मुस्लिम गुटों ने विशेषकर के मुस्लिम युवा शक्ति
ने मोदी के लिए नरमी दिखायी है। 10 बड़ी मुस्लिम संस्थाओं की जॉइंट कमेटी
के चेयरमैन सयैद शहाबुद्दीन ने कहा था कि अगर मोदी के गुजरात दंगो के लिए
शर्मिंदा होते हैं तो पूरा मु्स्लिम समुदाय उनके साथ चलने के लिए तैयार हो
जायेगा और वो खुद प्रदेश के अल्पसंख्यक वर्ग से मोदी को वोट देने की अपील
करेंगे। मोदी को चाहिए कि 20 ऐसी सीटों से मु्स्लिम उम्मीदवार उतारे जहां मुसलमान वोटरों की संख्या 10% है तो उन्हें गुजरात क्या देश में भी कोई हरा नहीं सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें