फिर लौटे फरियादी हड़ताल पर रहे वकील
कानपुर। कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष रामेंद्र नारायण
मिश्र की हत्या के विरोध में प्रदेश बार कौंसिल के आह्वान पर नगर और देहात
की कोर्टों में वकीलों ने काम नहीं किया। बार और लायर्स एसोसिएशन की
संयुक्त सभा में वकीलों ने रामेंद्र की हत्या की निंदा करते हुए 24 घंटे
में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। कहा गया कि जब फरार आरोपी
गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
बार अध्यक्ष रामेंद्र सिंह, महामंत्री पियूष अवस्थी, लायर्स अध्यक्ष इंद्रपाल, महामंत्री धीरेंद्र शर्मा, पूर्व संयुक्त मंत्री कपिल दीप, अनिल वर्मा, रानू और अमित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से घटना की निंदा की। सभी ने एकसुर में रामेंद्र के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वकीलों ने कहा कि फरार चल रहे आरोपियों को तत्काल पकड़ा जाए। बाद में तय हुआ कि हड़ताल जारी रहेगी। इसके पहले वकीलों ने रजिस्ट्री दफ्तर और कई कोर्टों में कामकाज भी बंद कराया। वकीलों के काम न करने के कारण फरियादियों को मजबूरन तारीखें लेकर लौटना पड़ा। उधर टैक्स लायर्स एसोसिएशन के बैनर तले हुई बैठक में भी घटना की निंदा की गई। इस मौके पर एससी कनौजिया, अशोक गुप्त, अमित श्रीवास्तव, ओम नारायण गुप्त आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें