दबंगों ने पुलिस चौकी में सिपाही को धुना
लखनऊ। दो दबंग भाइयों ने मंगलवार रात पीजीआई थाने की साउथ सिटी चौकी में
एक सिपाही की जमकर धुनाई की। इससे चौकी में हड़कंप मच गया। अन्य
पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों भाइयों को काबू में किया और उन्हें थाने
ले जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इससे पहले दबंग युवक ने बीयर के दाम मांगने पर
शराब के ठेके के सेल्समैन से झगड़ा किया था। उसे पकड़कर पुलिस चौकी ले जाया
गया था कि छोटा भाई उसकी पैरवी में जा पहुंचा। वहां दोनों ने बवाल कर
दिया।
पुलिस के मुताबिक, पीजीआई थाना क्षेत्र के उतरठिया स्थित न्यू
कॉलोनी निवासी दयाराम डीआरएम के पीए हैं। उनका बेटा सचिन केकेवी में बीकॉम
द्वितीय वर्ष का छात्र है और इलाके में दबंगई करता है। सचिन ने मंगलवार शाम
उतरठिया स्थित शराब ठेके पर बैठकर बीयर पी। सेल्समैन सोमिल ने जब भुगतान
मांगा तो उससे झगड़ने और धमकाने लगा। बवाल बढ़ते देख सोमिल ने पुलिस
कंट्रोल रूम में फोन कर दिया। सूचना पर एसआई विनोद द्विवेदी व हेड
कांस्टेबल संजय यादव मौके पर पहुंचे और झगड़ रहे सचिन को पकड़कर साउथ सिटी
पुलिस चौकी ले गए। उसे हेड कांस्टेबल अजय प्रताप, कांस्टेबल सुरेंद्र व
राजू निगम की अभिरक्षा में छोड़कर विनोद व संजय फिर गश्त पर निकल गए। उधर,
शराब ठेके पर सचिन के झगड़े की भनक लगने पर उसका छोटा भाई विपिन मौके पर
पहुंचा। भाई के पकड़े जाने की जानकारी होते ही वह पुलिस चौकी जा धमका। वहां
कांस्टेबल राजू निगम से उसकी नोकझोंक होने लगी। बात बढ़ती देख नशे में धुत
सचिन भी गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद दोनों भाइयों ने राजू निगम की पिटाई
शुरू कर दी और बुरी तरह धुन डाला। चीखपुकार सुनकर पहुंचे अन्य
पुलिसकर्मियों ने दोनों को काबू में किया और उन्हें पकड़कर पीजीआई थाने ले
गई। वहां राजू निगम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा सेल्समैन सोमिल ने
भी तहरीर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें