एक्स्ट्रा केयर चाहती है पुरुषों की ड्राइ स्किन
नई दिल्ली। 'रफ एंड टफ' या मेनली लुक की चाह रखने वाले पुरुष भले ही
मॉश्चयुराइजर या कोल्ड क्रीम को लगाने से कितना भी कतराएं लेकिन सर्दियों
में उनकी रूखी त्वचा को विशेष देखभाल की दरकार करती है। देखा जाए
तो महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की
त्वचा का सामना प्रदूषण और बाहरी वातावरण
से अधिक होता है इसलिए उनकी ड्राइ त्वचा को इस मौसम में एक्स्ट्रा केयर की
जरूरत भी अधिक होती है। तो अगर आप भी ठंड में अपनी रूखी त्वचा से परेशान
हैं तो इस तरह उसकी देखभाल करें। ऑफिस की भागदौड़ और ट्रैफिक के बीच आपका
दिन कटता है और ठंडी शुष्क हवाएं आपकी त्वचा को ड्राइ बना देती हैं। ऐसे
में जरूरी है कि इस मौसम में कम से कम दिन में दो बार त्वचा को जरूर
मॉश्चुयराइज करें। सुबह नहाने के बाद और रात में सोने से पहले त्वचा पर
मॉश्युराइजर या कोल्ड क्रीम जरूर लगाएं। जिन
लोगों की त्वचा अधिक ड्राइ होती की है उनके लिए स्क्रबिंग और भी जरूरी होती
है। क्रीम बेस स्क्रबर से हफ्ते में एक बार स्क्रबिंग जरूर करें। पहले भाप
लेकर त्वचा पर स्क्रब करें और फिर उस पर क्रीम लगाएं। इस प्रक्रिया से
त्वचा की मृत कोशिकाएं निकल जाती हैं और त्वचा को नमीं मिलती है। अक्सर
पुरुष चेहरे के लिए फेसवाश के बजाय साबुन का ही इस्तेमाल करते हैं जिससे
उनकी त्वचा ड्राइ रहती है। यकीन मानिए, चेहरे को फेसवॉश से साफ करना
पुरुषों की त्वचा के लिए भी उतना ही फायदेमंद है जितना महिलाओं की त्वचा के
लिए है। फेसवॉश से चेहरा साफ करने पर त्वचा की नमीं बरकरार रहती है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें