तालिबानी संस्था पर प्रतिबंध :अमेरिका
वाशिंगटन। ओबामा प्रशासन ने तालिबान से कथित सम्बंधों के
मामले में एक संस्था और दो लोगों पर प्रतिबंध लगाए हैं। वित्त विभाग ने हवाला गतिविधियों से सम्बंधित संस्था
'राहत लिमिटेड' को काली सूची में डाल दिया है। इसकी अफगानिस्तान, पाकिस्तान
और ईरान में शाखाएं हैं। इसका इस्तेमाल तालिबान ने कथित तौर
पर अपनी
अनैतिक वित्तीय गतिविधियों के लिए किया है। वित्त विभाग ने 'राहत लिमिटेड'
के मालिक मोहम्मद कासिम और पाकिस्तान के क्वे टा शहर में इसकी शाखा के
मालिक एवं प्रबंधक मूसा कलीम को भी निशाना बनाया गया है। बयान में कहा गया
है कि इस संस्था ने अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में तालिबान नईम बराइच को
सहयोग देने के लिए लाखों डॉलर के लेन देन को सुगम बनाने में मदद की। जिसे
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1988 की सूची में शामिल किया गया।
अमेरिका ने गत सप्ताह नशीली दवाओं के उत्पादन और वितरण के सम्बंध में बराइच
पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें