मिंक बरार की एंट्री वाइल्ड कार्ड से होगी
मुंबई। ‘बिग बॉस’ के घर में बॉलीवुड एक्ट्रेस मिंक बरार
कदम रखने जा रही हैं। जहां वे घर के अंदर कुछ दिन रहेंगी। बिग बॉस के घर
में मिंक बरार की एंट्री वाइल्ड कार्ड के जरिए हो रही है। बिग बॉस
के घर से अभी हाल ही में कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी के बाहर
निकलने के बाद
मिंक को वाइल्ड कार्ड मिला है। जिसके जरिए बिग बॉस के घर में उनकी एंट्री
हो रही है। मिंक की एंट्री से घर के लोगों को राहत मिलेगी या फिर कोई नई
मुसीबत खड़ी होगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें