कानपुर- पनकी में दिनदहाड़े चट्टा मालिक की हत्या
कानपुर। पुराना पनकी थाना के निकट गुरुवार सुबह चट्टा संचालक जयहिंद
यादव की बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों गोली मारकर हत्या कर दी। सपा
से जुड़े जयहिंद अपने साथियों के साथ कार से तगादा वसूलने जा रहे थे। बाइक
सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके उनकी कार रोकी तो जयहिंद उतरकर उनके पास जाने
लगे, तब बदमाशों ने सीने में गोली मार दी और फायरिंग करते हुए भाग निकले।
परिजनों का आरोप है कि जिन्ननाथ गैंग से जुड़े भाड़े के हत्यारों विपिन
हक्कल और समर बहादुर उर्फ चचुआ ने हत्या की है। हत्या की साजिश जेल में बंद
शातिर बदमाश दिनेश ठाकुर ने रची थी। इसमें उसकी पत्नी भी शामिल है। वारदात
के पीछे क्षेत्र में वर्चस्व और तेल का काले कारोबार की रंजिश बताई गई है।
विपिन हक्कल और चचुआ समेत 5 लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश की
रिपोर्ट दर्ज हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें