लोकसभा में दूसरे दिन भी हंगामा
नई दिल्ली। मल्टी ब्रांड रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को वापस लिए जाने
की मांग को लेकर हुए हंगामे की वजह से शुक्रवार को लोकसभा में शीतकालीन
सत्र के दूसरे दिन भी प्रश्नकाल नहीं हो सका।
अध्यक्ष मीरा कुमार ने सुबह ग्यारह बजे जैसे ही प्रश्नकाल की घोषणा
की,
तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष के आसन के पास आकर एफडीआई वापस लिए
जाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी, वामपंथी दलों और तेलगू देशम पार्टी के
सदस्य भी अपनी सीट से खडे़ होकर एफडीआई के मुद्दे पर नियम 184 के तहत चर्चा
कराने तथा मतदान कराने की मांग को लेकर नारे लगाने लगे।
अध्यक्ष ने सदस्यों से कई बार अपनी सीटों पर जाने और सदन की कार्यवाही चलने
देने का आग्रह किया, लेकिन इसका सदस्यों पर असर नहीं होता देख उन्होंने
सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें