हार के बाद इंग्लिश कप्तान ने बताए कारण
अहमदाबाद। इंग्लिश क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक ने
भारत के खिलाफ श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच हारने के कई कारण बताए हैं। मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को
नौ विकेट से हार झेलनी पड़ी। इंग्लिश टीम चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में
0-1 से पिछड़ गई है। हार के बाद कुक ने कहा, "हार के पीछे कई कारण हम देख
सकते हैं। हमें पहली पारी में रन बनाने की जरूरत थी।हमने दूसरी पारी के
जरिए बेहतरीन वापसी की कोशिश की और हमेशा उम्मीद बनी रही, जो कुछ खास थी।
इंग्लैंड की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई थी जबकी दूसरी पारी में उसने
406 रन बनाए। कुक ने दूसरी पारी में 176 और मैट प्रॉयर ने 91 रनों की पारी
खेली। श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच 23 नवम्बर से मुम्बई में खेला जाएगा.
बकौल कुक, "जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया पिच धीमा होता गया. हमें पहली पारी
में रन की जरूरत थी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें