पेट की समस्याओं से छुटकारा दिलायेंगे कृमिजीव
लंदन।वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि परजीवी कृमिजीवों
के संक्रमण का इस्तेमाल करके पेट की पुरानी समस्या से पीड़ित लोगों का
उपचार संभव है। विकासशील देशों में लोग हेलमिन्थ कहलाने वाले परजीवी कृमिजीव के संक्रमण
का सामना करते रहते हैं, जिससे उनके अंदर एक खास किस्म की प्रतिरोधक
क्षमता विकसित हो जाती है। इस संक्रमण का अगर उपचार में इस्तेमाल किया जाये
तो इससे "आंव-कोलाइटिस" अथवा पुराने अतिसार जैसी पेट की गंभीर समस्याओं का
इलाज भी संभव है।
शोध को अंजाम देने वाले डाक्टर पेंग लोक ने बताया कि
इसमें बंदरों का इस्तेमाल किया गया, क्योंकि पिंजड़े में बंद युवा बंदरों
को अतिसार की समस्या हो जाती है। इनमें से पांच बंदरों को "विह्पवर्म"
कहलाने वाले कृमिजीवों के संक्रमण से सफ्लतापूर्वक ठीक किया गया। इन बंदरों
में उपचार से पहले तथा बाद में लिये गये ऊतकों के नमूनों से पता चला कि
इससे इनके पेट में रहने वाले जीवाणुओं का स्तर सामान्य हो गया।डाक्टर लोक
ने बताया कि यह पद्धति कैसे काम करेगी इसका स्पष्ट जवाब तो फिलहाल नहीं मिल
सका है, लेकिन यह जरूर पता चला है कि इससे आंतों में रहने वाले जीवाणुओं
का स्तर सामान्य हो जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें