बीस साल से पहले ही दिखने लगते हैं अल्जाइमर के लक्षण
वाशिंगटन।याददाश्त खोने की घातक बीमारी अल्जाइमर के
व्यक्ति को पूरी तरह चपेट में लेने से लगभग बीस बरस से भी पहले ही इस
बीमारी के लक्षण दिखायी देने लगते हैं। अमेरिका में इस संबंध में हुए एक
अध्ययन में बताया गया कि जो लोग इस बीमारी का शिकार बनते हैं उनके दिमाग
में काफी पहले से ही परिवर्तन आने लगते हैं। ये परिवर्तन लगभग 20 साल से भी
पहले ही दिखायी देने लगते हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह अध्ययन बेहद
महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इसके आधार पर डाक्टरों को अल्जाइमर के संभावित
मरीजों का इलाज करने का पर्याप्त समय मिल जायेगा। विशेषज्ञों का मानना है
कि अल्जाइमर की बीमारी के अपने पूरे लक्षण प्रकट करने से कई साल पहले
व्यक्ति के दिमाग की कोशिकाएं मरने लगती हैं, जो डिमेंशिया का लक्षण है और
इसके बाद अल्जाइमर का पता लगने से पहले दिमाग की 20 प्रतिशत तक कोशिकाएं
नष्ट हो चुकी होती हैं। इस अध्ययन में हिस्सा लेने वाले एक डॉ. एरिक रीमेन
ने कहा "अध्ययन से पता चलता है कि अल्जाइमर के किसी व्यक्ति में स्पष्ट
लक्षण नजर आने से कई साल पहले दिमाग में बदलाव आने शुरू हो जाते हैं।" इस
अध्ययन में हिस्सा लेने वाले एक अन्य अध्ययनकर्ता प्रोफेसर निक फोक्स ने
कहा "कई बार जब लोगों को इस बात एहसास होता है कि वह अल्जाइमर का शिकार है
और वह इलाज के लिए अस्पताल में आते हैं तब तक उनके दिमाग के कुछ भागों का
पांचवां हिस्सा तक नष्ट हो चुका होता हैं।" डॉ. फोक्स ने कहा "मुझे नहीं
लगता कि इस अध्ययन से अल्जाइमर की जल्दी पहचान के लिए कोई फायदा होगा,
क्योंकि इस बीमारी की पहचान के पहले से ही कई लक्षण मौजूद हैं, लेकिन इस
नये अध्ययन से इस बीमारी का जल्दी इलाज शुरू किये जाने में मदद मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें