SC सख्त, केंद्र समेत 5 राज्यों को नोटिस
नई दिल्ली। फेसबुक पर कमेंट करने पर महाराष्ट्र की दो
लड़कियों की गिरफ्तारी से मचा बवाल अब कानून में बदलाव करने जा रहा है।
आईटी एक्ट को लेकर नए दिशानिर्देश तैयार कर लिए गए हैं। इस बीच, चीफ जस्टिस
ऑफ इंडिया ने इस मुद्दे पर गहरी चिंता जताई है। उधर, दबाव को देखते हुए
महाराष्ट्र सरकार ने लड़कियों
के खिलाफ मामला बंद करने का फैसला लिया है,
जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में शुक्रवार को केंद्र सरकार को नोटिस
जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, तमिलनाडु, पश्िचम बंगाल,
दिल्ली और पुडुचेरी सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने
महाराष्ट्र सरकार से सेक्शन 66 A के तहत शाहीन डाडा और उसकी दोस्त की
गिरफ्तारी पर जवाब मांगा है। वहीं इस मामले में याचिकाकर्ता श्रेया सिंघल
ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के इस जवाब से वो संतुष्ट हैं। फ्रीडम ऑफ स्पीच
की रक्षा होनी ही चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें