1 लाख घट गए प्राइवेट परीक्षार्थी
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विवि की सख्ती से प्राइवेट परीक्षा
2012-13 के स्टूडेंट की संख्या 1 लाख कम हो गई है। अभी तक 90,000 स्टूडेंट
ने फार्म भरे हैं। टोकन बिक्री की अंतिम तिथि बीत चुकी है। पिछली बार 1.90
लाख स्टूडेंट ने फार्म भरे थे। बताया गया कि इस बार प्राइवेट परीक्षा
के नियम सख्त होने के कारण स्टूडेटों की संख्या में कमी आई है।
सूत्रों
ने बताया कि 30 नवंबर तक जो टोकन बिके हैं, उनके आनलाइन फार्म भरे जा चुके
हैं। अभी तक 90,000 फार्म भरे जाने का रिकार्ड मिला है। यह संख्या पिछले
बार के मुकाबले कम है। इससे स्टूडेंट का नुकसान तो हुआ ही है, साथ ही विवि
की आय प्रभावित हुई है। मामले को लेकर कुलपति प्रो. अशोक कुमार का कहना है
क्वालिटी युक्त एजूकेशन के लिए सख्ती जरूरी है। इस बार प्राइवेट परीक्षा
फार्म के टोकन बिक्री की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। बीते सालों में नियम
सरल थे। इसे लेकर ही एक एड्रेस पर हजारों स्टूडेंट ने एडमिशन ले लिया। इस
मामले की जांच सेंट्रल विजिलेंस की टीम कर रही है। आगे इस तरह की गड़बड़ी न
हो, इसलिए नियम सख्त कर दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें