दबंग 2 ने कमाए 200 करोड़ तो बनेंगी दबंग 3
मुम्बई। सलमान ने अपने चाहने वालों को संकेत दे दिया है कि यदि वह 'दबंग' के
चुलबुल पांडेय को 'दबंग 2' के बाद भी पर्दे पर देखना चाहते हैं तो वह
'दबंग 2' को जमकर हिट कराएं। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान सलमान खान ने
कहा कि 'दबंग' बनाते समय 'दबंग 2' बनाने का विचार नहीं था। यह फिल्म तो बस
बनते-बनते बन गई। इस फिल्म का बनना तब लगभग नामुमकिन हो गया था जब
इस फिल्म को बनाने से 'दबंग' के निर्देशक अनुभव सिन्हा
पीछे हो गए थे।
उन्होंने कहा कि अरबाज के निर्देशन में 'दबंग 2' बनने शुरू हुई तो बनती ही
गई। फिल्म के बारे में कई बातें हमने फिल्म के दौरान ही तय की। सलमान
खान ने कहा कि 'दबंग 2' बनाते वक्त हमारे दिमाग में इस फिल्म के सीक्वेल
का विचार आया है। पर इस बारे में दर्शकों की प्रतिक्रिया देखना चाहेंगे।
सलमान खान ने कहा कि यदि 'दबंग 2' दो सौ करोड़ का कारोबार करती है तो हम
निश्चित ही 'दबंग 3' के लिए प्लान कर सकते हैं। 'दबंग 3' किस तरह की फिल्म
होगी इसके जवाब में सलमान ने कहा कि हो सकता है कि 'दबंग 3' का नायक और भी
बड़े शहर का पुलिस अधिकारी हो।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें