मैजिकॉन ने लांच किए 3 नए स्मार्टफोन
नई दिल्ली। बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते स्मार्टफोन की कीमतें लगातार कम होती जा
रही है। मोबाइल हैंडसेट ब्रांड मैजिकॉम ने एयरसेल की साझेदारी में तीन नए
स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं। इनमें सबसे सस्ता फोन 4,499 रुपये का है।
यह एंड्रायड आधारित 2G फोन है। जबकि, कंपनी के 3G स्मार्टफोन की कीमत 4,999
रुपये रखी गई है। इनके साथ
एयरसेल की तरफ से डेटा और वॉयल इस्तेमाल का ऑफर
भी दिया जा रहा है। एयरसेल के नेशनल डिस्ट्रीब्यूशन हेड जितेंद्र
राठी का कहना है कि देश में मोबाइल फोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत तेजी
से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कंपनी ने किफायती दरों पर डेटा सेवाएं उपलब्ध
कराने के लिए कई प्रोडक्ट लांच किए हैं। डेटा सेवाओं पर एयरसेल का शुरू से
ही खासा जोर रहा है। मैजिकॉन इंपैक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
पंकज आनंद ने बताया कि इन स्मार्टफोन की क्वालिटी पर भरोसे के चलते कंपनी
एक साल के बजाय 18 महीने की वारंटी दे रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें